स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कुछ ही दिनों में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा। अभी रायपुर के एम्स और जगदलपुर के अस्पतालों में हर महीने 15 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अंबेडकर अस्पताल में जल्द ही टेस्ट हाेने लगेगा। 



सिंहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक लाइव आकर लोगों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजधानी रायपुर के एम्स में प्रतिदिन 400 आैर जगदलपुर अस्पताल में 100 टेस्ट रोज हो रहे हैं। इसी तरह अंबेडकर अस्पताल में तमिलनाडु से यंत्र आया है इसे इंस्टाल किया जा रहा है इसके बाद यहां 200 टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकेंगे।  सिंहदेव ने रायगढ़ के लिए भी जल्द ही टेस्टिंग किट खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरिया समेत की देशों में इसके टेस्टिंग किट बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार की एक एजेंसी को जांच किट बनाने की अनुमति दी गई है। 



मुंबई में रहने के सवाल पर बोले सिंहदेव


 सिंहदेव ने फेसबुक में लोगों के सवालों के जबाव देने से पहले संकट की घड़ी में प्रदेश से बाहर रहने को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं पार्टी आैर परिवार के कारण से यहां से बाहर था। रायपुर छोड़ने से पहले मेरी मुख्यमंत्री से इस विषय में लंबी बात हुई थी। उन्होंने कहा कि सोनिया जी के कार्यालय से मुझे राज्यसभा चुनाव कराने के लिए 18 मार्च को ही राजस्थान जाने के निर्देश दिए गए थे।


वहां से मुझे 26 तारीख को चुनाव कराने के बाद ही लौटने कहा था। इसी बीच मेरे भाई की पत्नी की भोपाल में कराई गई जांच रिपोर्ट मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में भेजा गया था। जहां से बुलावे पर परिवार के सदस्य मुंबई अस्पताल पहुंचे। वहां जांच के दौरान भाई की पत्नी को कैंसर डिटेक्ट हुआ। जिसके कारण मैं मुंबई में ही था। इसी बीच 24 को लॉकडाउन हो गया। जिसके कारण मैं मुंबई में ही फंस गया। लेकिन कुछ लाेग इस परिस्थिति में भी मुझ पर उंगली उठा रहे थे।